नोटबंदी: 2.5 लाख से ज्यादा कैश जमा कराने वालों पर सख्ती शुरू, आयकर विभाग ने भेजे नोटिस

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद जिन्होंने अपने खातों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित 500 और 1000 के नोट जमा कराए हैं उनके खिलाफ सरकार ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल आयकर विभाग ने ये कार्रवाई इसलिए शुरू की है, क्योंकि कई खातों में अचानक से बड़ी मात्रा में रकम आई है।

इसे भी पढ़िए :  आज नीलाम होगा माल्या का प्राइवेट प्लेन, नहीं मिल रहे खरीदार

इस पर एक्शन लेते हुए आयकर विभाग ने ऐसे सैकड़ों लोगों से नकदी के ‘स्रोत’ की जानकारी मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि कर अधिकारियों ने देशभर में इस संबंध में जांच शुरू की है। उसने विभिन्न शहरों में आयकर कानून की धारा 133 (6) के तहत लोगों को ‘स्रोत’ की जानकारी देने के नोटिस जारी किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दागी कंपनी से नोट छपाई पर सरकार ने दी सफाई

विभाग द्वारा जारी नोटिस में 2.50 से ज्यादे जमा किए गए कैश का हिसाब मांगा गया है और बिल, वाउचर, लेजर बुक वगैरह लेकर बुलाया गया है। ऐसे लोगों को आयकर विभाग के ऑफिस में पहुंच कर इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनके पास इतनी रकम कैसे आई और साथ में जरूरी दस्तावेज भी दिखाने होंगे।

इसे भी पढ़िए :  चायवाले ने दहेज में दिए 1.5 करोड़ रुपये, जांच शुरू