असम: सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला, 3 जवान शहीद

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। असम में तिनसुकिया जिले के पेंगेरी में उल्फा(आई) और एनएससीएन(के) के संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के एक काफिले पर शनिवार(19 नवंबर) को घात लगाकर किए गए हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: CM नीतीश कुमार ने छात्रों को दिया फ्री वाई-फाई का तोहफा, कहा- फिल्में नहीं किताबें डाउनलोड करना

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 15 उग्रवादियों के एक गुट ने शनिवार(19 नवंबर) सुबह सेना के काफिले के दो वाहनों पर हमला किया। एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया, जबकि दो जवानों ने गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ा। सेना के मुताबिक सात जगहों पर आईईडी धमाके हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ का कहर

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक मुग्धाज्योति महंत ने बताया कि एनएससीएन (के) और उल्फा (आई) के उग्रवादियों ने रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी), एके 47 राइफल और मोर्टार समेत अत्याधुनिक हथियारों से संयुक्त रूप से धोखे से हमला किया।

इसे भी पढ़िए :  यहां बिक रही है 200 रुपये किलो चीनी और 150 रुपये किलो नमक

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी बचकर भाग निकलने में सफल रहे और अभी खबर लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उग्रवादियों में से कोई हताहत हुआ है या नहीं।