नई दिल्ली। करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को शनिवार(19 नवंबर) को स्थानीय अपोलो अस्पताल के आईसीयू से एक स्पेशल रूप में ले जाया गया। उन्हें 22 सितंबर को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी पोन्नैयन ने बताया कि स्पेशल रूम में ज्यादा जगह है, ताकि मुख्यमंत्री लोगों से मिल सकें। इस विशेष रूम में सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इससे पहले अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने एक दिन पहले कहा था कि जयललिता बिल्कुल ठीक हैं और जब चाहें घर जा सकती हैं।
रेड्डी ने कहा कि जयललिता अच्छे से श्वास लेती हैं और सोती हैं और हररोज केवल 15 मिनट के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है।
पिछले हफ्ते जयललिता ने अस्पताल से अपना पहला बयान जारी कर कहा था कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली है।