राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सृजन घोटाले में नीतीश सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया है। लालू ने कहा कि नीतीश ने रात के अंधेरे में अचानक भागलपुर के सबौर में तेजस्वी यादव के सभा स्थल पर धारा-144 लगवाकर साबित कर दिया है कि सृजन घोटाले में इनकी संलिप्पता है। लालू ने आज रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश पर आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”नीतीश कुमार इस घोटाले से बचने के लिए बीजेपी की शरण में गए हैं। उन्होंने कहा, ”नीतीश तेजस्वी की सभा से डर गए थे इसलिए उन्होंने वहां धारा 144 लगा दी।