तलाक लेने कोर्ट पहुंचे अरबाज और मलाइका  

0
अरबाज खान
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली। खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने मुंबई बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने पिछले सप्ताह अपने-अपने वकीलों के साथ कोर्ट गए थे।

इसे भी पढ़िए :  'कबाली' के नाम कई रिकॉर्ड, पर पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म से पीछे

हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर दोनों की तरफ से इस खबर की पुष्टी नहीं की गई है। अरबाज और मलाइका के अलग होने की खबरें इस साल की शुरुआत में आने लगी थी। बाद में दोनों ने बयान जारी कर कह दिया था कि वे अब साथ नहीं रह रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कृति संग प्रेम प्रसंग पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि....

दोनों के परिवार को यही उम्मीद थी कि शायद कुछ दिनों में दोनो की बीच की दूरियां कम हो जाएं। इस क्रम में पिछले दिनों दोनो को फैमली फंक्शन में साथ भी देखा गया था। खबरों की माने तो मलाइका बेटे की पूरी जिम्मेदारी उठा रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल से आखिर क्या चाहती हैं सोनम कपूर? पढ़िए जरूर

रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है और दोनों को काउंसिलिंग सेशन के लिए अनिवार्य रूप से कोर्ट जाना होगा।