गर्लफ्रेंड की मौत के केस के बाद फिर फंसे राहुल राज। एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड रह चुके राहुल राज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर एक एक्ट्रेस और उनकी दोस्त से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस के अनुसार, घटना रविवार रात 12 बजे की है, जब वह अपने दोस्तों के साथ अंधेरी के बोरा बोरा रेस्त्रां में खाना खा रही थी।
राहुल पर आरोप लगाते हुए पीड़ित एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि राहुल ने रेस्तरां में उससे अश्लील हरकतें की और उसको जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता अंबोली पुलिस स्टेशन गई और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। इस बाबत अंबोली पुलिस ने राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है।
घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की बात अंबोली पुलिस ने कही है। वहीं, अपने उपर लगे इन आरोपों के बारे में राहुल का पक्ष मीडिया के सामने नहीं आया है।
अगले स्लाइड में देखिए – राहुल राज और प्रत्यूषा की फाइल फुटेज