अब अन्ना हजारे पर बनेगी फिल्म, पोस्टर रिलीज़

0

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में अब एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। समाजसेवी अन्ना हजारे की जिंदगी पर फिल्म निर्देशक शशांक उदापुरकर एक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का पोस्टर भी आज फिल्म के निर्माताओं ने जारी कर दिया है। देश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का नाम ‘अन्ना बाबूराव हजारे’ रखा गया है। अन्ना हजारे पर बन रही इस फिल्म
की शूटिंग की शुरुआत उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से ही हुई है। इस फिल्म के निर्माता महेंद्र जैन हैं। अन्ना हजारे की भूमिका शशांक ही निभा रहे हैं। फिल्म में तनीषा मुखर्जी, गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना, किशोर कदम, दयाशंकर पांडे, प्रसन्न केतकर, मजहर खान जैसे कलाकार हैं।

इसे भी पढ़िए :  राखी ने कहा मीका ऐसा नहीं कर सकते, 'मॉडल के आरोप बेबुनियाद'