टाइगर श्रॉफ ने चोरी की फिल्म की स्क्रिप्ट! विवादों में फंसी ‘मुन्ना एंड माइकल’

0

बॉलिबुड में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर टाइगर श्रौफ़ की आने वाली फ़िल्म मुन्ना एंड माइकल विवादों में फ़ंस गई है। निर्देशक किरिटिक कुमार ने टाइगर पर आरोप लगाया है कि फ़िल्म मुन्ना एंड माइकल, की कहानी उन्होंने लिखी है। इस फ़िल्म को वो टाइगर श्रौफ़ के साथ बनाना चाहते थे और टाइगर ने फ़िल्म उनके साथ करने के लिए हामी भी भरी थी।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख-अनुष्का की आगामी फिल्म 'द रिंग' की पहली 5 तस्वीरें यहां देखिए

 

निर्देशक का आरोप है कि टाइगर ने पूरी स्क्रिप्ट लेकर दूसरे निर्देशक को दे दी और अब वो इस फ़िल्म को उनके साथ कर रहे हैं। निर्दशक ने बताया फ़िल्म का असली नाम एमजे रिटर्न था। बता दें कि फ़िल्म मुन्ना एंड माइकल का निर्देशन फ़िल्म बाग़ी के के निर्देशक साबिर ख़ान करने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'सरबजीत' को ऑस्कर में भेजने की तैयारी