नई दिल्ली। आरएसएस के राष्ट्रीय मुस्लिम संगठन ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को इफ्तार पार्टी में बुलाये जाने का फैसला वापस ले लिया है। संगठन ने 2 जुलाई को पार्लियामेंट एनेक्स में होने वाली इफ्तार पार्टी में अब्दुल बासित को बुलाया था। लेकिन, पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अपनी इफ्तार पार्टी में,पंपोर हमले से जुड़े एक सवाल को काफी अपमानजनक तरीके से खारिज कर दिया था। जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचनाएं भी हुई थीं। इस के चलते मुस्लिम संगठन ने निमंत्रण को वापस लेने का फैसला किया है।