विम्बलडन में जोकोविच और विनस की शानदार शुरुआत

0

लंदन। वर्ल्ड नंबर वन और मौजूदा चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चौथी बार विम्बलडन खिताब जीतने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। जोकोविच ने पहले राउंड में ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को लगातार सेटों में 6-0, 7-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग मंं पूर्व विजेता अमेरिका की वीनस विलियम्स भी दूसरे दौर में पहुंच गई है। पूर्व नंबर एक और विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर पांच बार चैंपियन रह चुकी वीनस ने क्रोएशिया की डोना वेकिच को 7-6, 6-4 से हराया। अन्य मैचों में 23 वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के ब्रायन बेकर को 6-3, 7-5, 6-3 से हराया। वहीं स्पेन के डेविड फेरर ने इजरायल के डूडी सेला को 6-2, 6-1, 6-1 से पराजित किया। दुनिया की पूर्व वर्ल्ड नंबर वन एना इवानोविच 223वें नंबर की खिलाड़ी रूस की एकाटेरिना एलेक्सांद्रोवा के खिलाफ 6-2, 7-5 से उलटफेर का शिकार हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा टी20, वेस्टइंडीज ने श्रृंखला 1-0 से जीती