दिल्ली महिला आयोग के अध्यझ स्वाति मालीवाल ने आज केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर कथित तौर रुप से यौन                                                                                                                                                                                                                                                                                                             उत्पीड़न के आरोपी,भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर एफआइआर दर्ज नहीं होने का मुद्दा उठाया। मालीवाल ने सुषमा से कहा
हमने 14 दिन पहले भारतीय हॉकी संघ के पास इसकी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर नहीं की गई। मामला बनता है या नहीं इसकी बाद में जांच हो सकती है,लेकिन एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई ?गौरतलब है कि स्वाती मालीवाल द्वारा 14 जून को हॉकी इण्डिया को
एक खत भेजी गई थी,जिसमें सरदार सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।जिसके जवाब में हॉकी इण्डिया ने कहा था कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले संघ सभी तथ्यों और आरोपों की जांच करेगा,उसके बाद हीं इस खत का कोई जवाब दिया जाएगा।और इसमें लगभग दस हफ्ते का समय लग जाएगा।और साथ ही हॉकी इंण्डिया के कार्यकारी निदेशक सीडीआर श्रीवास्तव नें मालीवाल से कहा था किहमलोग आपकी राजनीति अच्छी तरह से जानते है और राजनीतिक रुप से आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं।हमलोग आपके इस काम कीसराहना करेंगे,यदि आप इस मुद्दे पर बिना राजनीति किए हुए कोई भी काम करेंगी।
गौरतलब है कि एक भारतीय मूल की इंग्लैण्ड की पूर्व महिला हॉकी खिलाड़ी ने सरदार सिंह पर आरोप लगाया था कि,उन्होंने महिला से शादी करने की वादा किया था और शारीरिक संबंध भी बनाए थें।लेकिन अब वो शादी करने से इनकार कर रहें हैँ।पिछले साल इस महिला ने पंजाब पुलिस के पास मुकदमा दायर करने गई थी,लेकिन उनको हरियाणा पुलिस के पास मुकदमा दायर करने को कहा गया था। सुषमा स्वराज से बातचीत के बाद मालीवाल ने कहा कि हमें सुषमा स्वराज ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को देखेंगी और जल्द की एफआईआर दर्ज की जाएगी।
































































