कोच ने अपनी ही नबालिग खिलाड़ियों की बनाई वीडियो फिर

0

अमेरिका में एक बहुत ही घिनौना मामला सामने आया है। मिचिगन के एक स्कूल में कोचिंग देने वाले शख्स पर ही अपने नबालिग खिलाड़ियों का वीडियो बनाने का आरोप लगा है। यह कोच टीमोथी वालियर खुद भी पहले एक अच्छा प्लेयर रह चुका है।
पुलिस ने बताया कि पिछले 4 सालों से यह शख्स अडरएज लड़कियों के चेंजिग रूप में हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान उसने कम से कम 100 वीडियो बनाए। इसने वीडियो बनाने के लिए पहले चेंजिंग रूम में ड्रील से होल किया फिर उसमें कैमरे को फिट कर दिया। जैसे ही कोई 12-15 साल की किशोर युवती इस कमरे में कपड़े चेंज करने आती तो यह कोच उसकी वीडियो बना लेता। पुलिस को इस कोच के कंप्यूटर से चाइल्ड पौर्नोग्राफी की फिल्में भी मिली। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी कोच को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद को रोका