EC का आदेश: चुनावी राज्‍यों से हटाई जाएं पीएम मोदी समेत सभी राजनेताओं के होर्डिंग

0
चुनाव आयोग

पांच राज्‍यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि इन राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोई भी सरकारी विज्ञापन न हो। किसी भी सरकारी विज्ञापन पर इन लोगों की तस्वीरें न रहें। आयोग का कहना है कि जनता के धन से सरकारी योजनाओं वाले विज्ञापनों में नेताओं के फोटो आदर्श चुनाव संहिता के खिलाफ हैं, इसलिये ऐसे विज्ञापनों को या तो हटा दिया जाए या ढंक दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  गजब: तीन साल में पहली बार अपने समय पर चली यह ट्रेन

दरअसल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि हर पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और सार्वजनिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी होर्डिंग लगी हैं, जिसे हटाया जाए। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा, आयोग से अनुरोध किया जाता है कि वह इन राज्‍यों में पेट्रोल पंपों व अन्‍य किसी भी स्‍थान से प्रधानमंत्री नरेंद्र की होर्डिंग, केंद्र सरकार या विभागों के किसी भी विज्ञापन, बैनर से उनकी तस्‍वीर हटवाने का आदेश दे।

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव आज, शाम तक आएगा परिणाम,वेंकैया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना तय