‘गायकवाड़’ होने की सज़ा भुगत रहे हैं ये बीजेपी सांसद, एयरलाइंस कंपनियां कर रही हैं टारगेट!

0
गायकवाड़

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के पिछले दिनों एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने पर 7 घरेलू एयरलाइंस ने उनकी उड़ान पर बैन लगा दिया है। गायकवाड़ के इस तरह एक प्रतिष्ठि त एयर लाइन्स में हंगामा करने पर ही उनका नाम ‘चप्पलमार सांसद’ पड़ गया और इसका खामियाज़ा बीजेपी सांसद सुनील गायकवाड़ को भी भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल इस विवाद के बाद सरनेम एक होने के चलते महाराष्ट्र के लातूर से बीजेपी के सांसद सुनील गायकवाड़ को भी हवाई सफर के दौरान मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। सांसद ने बताया कि उन्हें सफर के दौरान रोका गया, संदेह की नजर से देखा गया और उन्हें बिजनस क्लास से वंचित रखा। सांसद होने के नाते वह फ्लाइट में बिजनस क्लास सीट के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में पिछली दो उड़ान के दौरान उनके साथ ऐसा बर्ताव हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को पाकिस्तान की चुनौती, बातचीत की भीख नहीं मांग रहे, करनी ही पड़ेगी वार्ता

पिछले गुरुवार को उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनस क्लास सीट मुहैया न कराए जाने को लेकर एक कर्मी की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा एयर इंडिया समेत तमाम घरेलू एयरलाइंस ने उनके यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। यही नहीं एयर इंडिया ने घटना के बाद से दो बार उनके टिकट को भी कैंसल कर दिया है। घटना के बाद गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत में खुद कहा था कि उन्होंने 60 वर्षीय एयर इंडिया कर्मी आर. सुकुमार को ’25 बार’ सैंडल से मारा था।

इसे भी पढ़िए :  आज 38 साल की हुई BJP, मोदी ने शाह को मिठाई खिलाकर दी बधाई, कार्यकर्ताओं में फूंका जीत का मंत्र

सुनील गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से इस मुद्दे को उठाया है। इस बारे में सिन्हा से बात नहीं हो सकी है। गायकवाड़ ने कहा, ‘मुझे ऐसा महसूस कराया गया, जैसे गायकवाड़ होना किसी तरह का अपराध हो। एयरपोर्ट के सिक्यॉरिटी गेट पर निजी और सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों का बर्ताव परेशान करने वाला था।’

इसे भी पढ़िए :  अश्लील ऑडियो क्लीप सामने आने के बाद... केरल के मंत्री शशिन्द्रन ने तुरंत दिया इस्तीफा