सोनू निगम ने आज सुबह मस्जिद में होने वाली अज़ान पर एक ट्वीट किया। उन्होंने मस्जिदों में लाउड स्पीकर पर ऊंची आवाज में अज़ान से नींद खराब होने की बात कही। उनके इस ट्वीट पर एक नई बहस शुरू हो गई है। सोनू निगम ने अपने ट्वीट मे कहा कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है ,साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा। सोनू निगम ने इसे खुलेआम गुंडागर्दी तक बता दिया।
God bless everyone. I’m not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) 16 April 2017
इस ट्वीट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के ट्वीट आ रहे हैं। कुछ सोनू निगम के सपोर्ट
में दिख रहें तो कुछ उनसे नाराज़ नज़र आ रहे हैं। आप भी देखें ट्वीट्स……
Well said @sonunigam religion is personal stuff, one should not enforce it on others via loud speaker or Bombs Sonu Nigam
— Kumar Priyadarshi (@darshi1986) 17 April 2017
Sonu Nigam just dropped a bigger bomb on Twitter than Trump dropped on ISIS few days back. 😂😂
— Hrithik Roshan Fan (@iHrithiksSniper) 17 April 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें सोनू निगम के ट्वीट पर और भी प्रतिक्रियाएं