रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं। बकौल सोफिया मक्का में उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। सोफिया हयात ने अपनी बातें फैन्स के साथ शेयर की हैं। इसमें सोफिया ने पूरा घटनाक्रम बयान बताया है।
सोफिया ने बताया कि वहां काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से वह अपने मंगेतर से अलग हो गई। इसी का फायदा फायदा उठाकर वहां मौजूद एक अजनबी व्यक्ति ने सोफिया को छुआ। इतना ही नहीं, उसने सोफिया का हिजाब भी उनके चेहरे से हटा दिया। सोफिया ने लिखा, ‘इस्लाम महिलाओं का सम्मान करता है। एक पुरुष को उस महिला को छूना या छेड़ना नहीं चाहिए जो उसकी पत्नी नहीं है, इसीलिए मैं इस्लाम से प्यार करती हूं। हालांकि यह नियम मक्का में लागू नहीं होते। पुरुष वहां जाने के बाद यह सारे नियम भूल जाते हैं। आज मेरे दूसरे उमरा पर जब मैंने काले पत्थर को छूने का प्रयास किया तो मुझे पुरुषों द्वारा दबाया गया। एक शख्स पीछे से अपने मुझे दबा रहा था महिलाओं की लाइन का वहां अस्तित्व ही नहीं है क्योंकि पुरुष उन्हें रास्ते से हटाने के लिए शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल करते हैं।’
सोफिया का बयान ‘जब मैं काले पत्थर से कुछ एक मीटर ही दूर थी, तब मुझे मेरी पसलियों के पास से जोर से दबाया गया, मैं सांस तक नहीं ले पा रही थी। मुझे पीछे खींचा गया। मेरा गला तक दबाया गया। मैं चीखी। तभी कुछ भले लोगों ने यह सब देख लिया कि क्या हो रहा है? तभी कुछ लोग मुझे बचाने के लिए आगे आए। मैं दुखी हूं क्योंकि इस्लाम महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है। जो गलत काम कर रहा है वह सच्चा मुसलमान नहीं है।’
मैं राजा से दरखास्त करती हूं कि महिलाओं के लिए सिर्फ एक दिन निकाले ताकि महिलाएं एक दिन तो पूरे सम्मान के साथ बिना इस नॉन इस्लामिक बर्ताव के मक्का जा सकें।’