12 सालों से नाबालिग बच्चियों के साथ रेप करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सिरियल रेपिस्ट स्कूल से लौटती बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो जो बातें बताई उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पूछताछ में उसने बताया कि पिछले 12 सालों में उसने 500 से ज्यादा बच्चियों के साथ ये दुष्कर्म कर चुका है। और सबसे अजीब बात यह रही कि इतने सालों में वो कभी पुलिस के के हत्थे नहीं चढ़ा। सिर्फ एक बार उसे गिरफतार किया गया था।
आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सुनील रस्तोगी के रूप में हुई है जो एक शादीशुदा आदमी है और उसके खुद के बच्चे भी हैं। आरोपी ने बताया कि वो 25,00 से ज्यादा बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर चुका है। जिस दौरान उसे सिर्फ एक बार 2006 में एक वारदात के लिए 6 महीने उत्तराखंड के रुद्रपुर में जेल में रहना पड़ा था। जिसके बाद उसने फिर अपने घिनौने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
लिसा का दावा है कि पूर्वी दिल्ली में टेलर की दुकान पर काम कर चुके इस शख्स ने करीब 12 सालों में दिल्ली, गाजियाबाद और रुद्रपुर में तमाम वारदातों को अंजाम दिया है। उसके निशाने पर स्कूल से घर लौट रहीं 8 से 10 साल की बच्चियां होती थीं। वह बच्चियों से कहता कि उनके पैरंट्स ने चॉकलेट भेजी हैं। फिर उन्हें सुनसान जगह ले जाकर गलत काम करता था। 13 दिसंबर 2016 को उसने दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 7 साल की बच्ची को अगवा कर रेप किया था। फिर 10 जनवरी को दो बच्चियों के साथ ऐसी ही घटना हुई। सभी मामलों में एक ही तरीका अपनाया गया था। एक बच्ची ने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को पहचान लिया।
डीसीपी ओमवीर सिंह के अनुसार, सुनील मूलरूप से रामपुर का रहने वाला है और फिलहाल रुदपुर में रह रहा है। 1990 में वो अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गया था और यहां न्यू अशोक नगर इलाके में रहने लगा लेकिन जब उसने पड़ोसी की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तो मकान मालिक ने उसे वहां से निकाल दिया गया। 2004 तक उसने यहां टेलर का काम किया। रस्तोगी के खुद 2 बेटे और 3 बेटीयां हैं उसकी बड़ी बेटी 15 साल की है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश