13 दिसंबर को न्यू अशोक नगर में सात साल की बच्ची को अगवा कर एक खाली मकान की सीढ़ियों पर रेप किया गया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया। डीसीपी ने कहा 10 जनवरी को ठीक इसी तरह 10 और 9 साल की दो बच्चियों के साथ भी रेप की कोशिश की गई। जांच में पता चला कि सभी मामलों में एक ही ट्रेंड है। आरोपी कहता कि माता-पिता ने उनके लिए कपड़े और अन्य सामान भेजा है। पुलिस को यह कन्फर्म हो चुका था कि सभी घटनाओं में आरोपी एक ही है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई। बच्ची ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की।
पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रुदपुर पहुंची लेकिन रस्तोगी वहां से फरार हो गया। शनिवार को सूचना के बाद आरोपी को दिल्ली से पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 25,00 से ज्यादा बच्चियों के साथ यौन शोषण की कोशिश की है और 500 से ज्यादा को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली, रुद्रपुर और गाजियाबाद में छेड़छाड़, चोरी और कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं।