लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाना 12 छात्रों को महंगा पड़ गया। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में गए थे, जब उनके काफ़िले को छात्रों ने काले झंडे दिखाए। उन छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया गया। 12 छात्रों में 2 छात्राएं भी शामिल थीं।
इन छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय अदालत ने सभी छात्रों की ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है। लखनऊ पुलिस का आरोप है कि इन छात्रों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया है।
छात्रों पर लगी धाराएं
धारा 147: दंगा करना
धारा 341: ग़लत तरीके से रोकना
धारा 332: जान बूझकर जनता के सेवक को काम करने से रोकना
धारा 504: जानबूझकर अपमान जिसका मकसद शांति को भंग करना
धारा 506: आपराधिक धमकी
धारा 353: जनता के सेवक को उनके काम करने से रोकना