सपा में फैमिली ड्रामा की स्क्रिप्ट अमर सिंह ने लिखी है: योगी आदित्यनाथ

0
स्क्रिप्ट

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फैमिली ड्रामा कि स्क्रिप्ट अमर सिंह ने लिखी है। योगी ने रजत जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना कटाक्ष किए।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार का किया गुणगान

योगी ने कहा है कि सरकार की नाकामी छुपाने के लिए फैमिली ड्रामा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस फैमिली ड्रामे के पीछे अमेरिकी एजेंसी का हाथ है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सपा की महागठबंधन की कोशिश को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो परिवार का गठबंधन नहीं कर सकता वो महागठबंधन कैसे करेगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत बंद में शामिल होने से जेडीयू का इंकार, ममता ने किया लालू यादव से संपर्क

बीजेपी सांसद ने समाजवादी पार्टी सरकार के सभी नेता अवसरवादी करार दिया। इसके साथ ही योगी ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो फैमिली ड्रामा चल रहा है इसकी स्क्रिप्ट अमर सिंह ने लिखी है, और सबकुछ लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या पहुंच कर बोली बीजेपी, जरूर आएगा राम राज्य