उत्तर प्रदेश में सपा की रजत जयंती व बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत होने से प्रदेश इलेक्शन में एक नया मोड आ गया है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और सपा दोनों पर हमला बोला।
उन्होंने सपा द्वारा दूसरी पार्टी के नेताओं को एक मंच पर खड़ा करने को सेकुलर होने का नाटक करार दिया और कहा कि सपा ने अपने कार्यकाल में सिर्फ गुंडों और माफियाओं की फौज खड़ी की है। मायावती ने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं को हवा-हवाई करार देते हुए कहा कि यूपी में मुजफ्फरनगर दंगे व दादरी कांड बीजेपी और सपा की मिलीभगत से हुआ है। अगर यूपी में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होती तो महागठबंधन की जरूरत कभी महसूस न होती।
उन्होंने सपा के आपसी कलह पर कहा कि इस समय सपा आपसी स्वार्थ में बंटी हुई है। आने वाले चुनाव में शिवपाल व अखिलेश के समर्थक एक-दूसरे को जीतने नहीं देंगे। मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। देश में आपातकाल जैसे हालात है। बीजेपी ने पिछले ढाई साल में जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। बीजेपी कितने भी पापड़ बेल ले उन्हें सत्ता नहीं मिलने वाली। वहीं, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।