ममता का मोदी पर हमला, कहा- बिग बाजार के बिग बॉस हो गये हैं हमारे प्रधानमंत्री

0
TMC
फाइल फोटो

केंद्र सरकार के 500 और हजार के नोट बंद के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली औऱ उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार का रुख किया है। ममता आज बिहार में नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पटना के गर्दनीबाग पहुंची। उनके साथ मंच पर राजद के नेता भी मौजूद हैं। राजद की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और रघुवंश प्रसाद सिंह धरना में मौजूद हैं। धरना में समाजवादी पार्टी एवं पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का यूपी चुनाव से कांग्रेस को होगा फायदा- कपिल सिब्बल

धरना को संबोधित करते हुए ममता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि बिग बाजार का बिग बॉस आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है। आजकल बच्चे पेटीएम को पेपीएम के रूप में परिभाषित करने लगे हैं। 190 साल की लड़ाई के बाद भारत आजाद हुआ था। पीएम मोदी ने फिर से सबकी आजादी छीन ली है। उन्होंने कहा कि मोदी ने सबसे रोटी, कपड़ा व मकान छीन लिया है। देश में सुपर इमरजेंसी लगा दी है।

नोटबंदी के खिलाफ बोलते हुए ममता ने कहा कि घर की महिलाएं बचत करती हैं। मोदी ने इस बचत को भी ले लिया। यह स्त्री शक्ति का अपमान है। ममता ने कहा कि मेरे पास इस मुद्दे पर दो रास्ते थे एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाऊं, दूसरा जनता के पास जाऊं, मैंने जनता के पास जाने का रास्ता चुना।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने बीजेपी के स्वर्ण युग की शुरुआत: अमेरिकी थिंक टैंक

ममता ने आगे कहा, राजनीतिक दल का काम जान समस्याओं को लेकर आंदोलन करना है। भाजपा के लोग भी जो मोदी के खिलाफ हैं, वे हमारे साथ आएं।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने आम आदमी को किया खुश, हवाई टिकट 2,500 रूपये प्रति घंटे