चप्पलमार सांसद के इस कारनामे को जानकर चौंक जाएंगे आप

0
रविंद्र गायकवाड़

आपने अक्सर फिल्मों मे अहम् किरदार के ‘डुप्लीकेट’ ज़रूर देखे होंगे , या फिर किसी स्टंट के लिए फिल्मो में ‘बॉडी डबल’ को हीरो की जगहस्टंट करते हुए देखा होगा। अगर आपको यह बताया जाए कि ऐसा ही कुछ असल ज़िन्दगी मे भी हो सकता है, तो? जी हाँ ऐसा ही कुछ कारनामा ‘चप्पलमार’ सांसद के नाम से कुछ दिनो पहले विवादों मे घिरे रविंद्र गायकवाड़ ने कर दिखाया है।

इसे भी पढ़िए :  चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू

एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पलों से पीटने के आरोप में ख़बरों मे आए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ लोगों को चकमा देने के लिए हुबहू अपने जैसे दिखने वाले एक शख्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। गायकवाड़ अपने हमशक्ल को अपने जैसे कपड़े पहना रहे हैं और खुद को ‘साहब का सेक्रटरी’ बता रहे हैं। आप भी देखें तस्वीर…..

इसे भी पढ़िए :  नशे में टल्ली थी एयर इंडिया की महिला पायलट, पढ़िए फिर क्या किया ?

‘चप्पलकांड’ और बाद में फ्लाइट पर बैन की वजह से देश भर में चर्चित हुए गायकवाड़ अब जहां भी जाते हैं, उनके साथ सेल्फी-खींचने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे हालात से निपटने के लिए गायकवाड़ ने फिल्मी तरीका अपनाया है। अब उनके हमशक्ल रत्नकांत सागर ज्यादातर समय उनके साथ होते हैं जो हुबहू उनके जैसे दिखते हैं। लोगों को असली गायकवाड़ और उनके हमशक्ल में फर्क का पता न चल सके, इसके लिए उस्मानाबाद के इस सांसद ने संसद को छोड़कर बाकी जगहों के लिए सागर को खुद के जैसे कुर्ता-पायजामा पहनने का निर्देश दिया है, जबकि वह खुद टी-शर्ट और बैगी पैंट्स पहनते हैं

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश पर अमर का कटाक्ष, कहा- जिस चाचा ने पाला पोसा उनके ही विरोधी हो गए