भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर दोंनों देशों के बीच मामला गर्माया हुआ है अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान की तरफ से एक और बयान आया है। पाक ने दावा किया है कि वहां की पुलिस ने भारत की खुफिया ‘एजेंसी रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (RAW) के तीन संदिग्ध एजेंट्स’ को पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में पकड़ा है। पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जाधव को जासूस बताकर फांसी की सजा सुनाई है जिसे लेकर भारत काफी गुस्से में है और लगातार जाधव के जासूस होने की बात से इनकार करता आया है। इस सबके बीच पाकिस्तान का यह दावा मुद्दे को भटकाने की साजिश भी हो सकती है। पाकिस्तान के रुख को देखते हुए भारत ने भी सभी तरह की द्विपक्षीय बातचीत पर अस्थायी तौर पर रोक दी है।
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, पकड़े गये व्यक्तियों पर एक पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट करने समेत कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। रवालाकोट में पुलिस अधिकारियों ने इन संदिग्धों को नकाब पहनाकर मीडिया के सामने पेश किया। इनके नाम मोहम्मद खलील, इम्तियाज और रशीद हैं। इन सभी को अब्बासपुर के टरोटी गांव का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों की उम्र 30-35 साल है जबकि दूसरा 20-25 साल का है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर