ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भारतीय सेना के समर्थन में कई ट्वीट किए हैं। सेना का एक कथित पत्थरबाज को बांधकर घुमाने वाला विडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कई ट्वीट कर सेना का समर्थन किया है। उन्होंने सेना के आलोचकों को भी करारा जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में हर घर से एक बेटा सेना में जाता है।
सेना की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाढ़ से बचाओ,फिर पत्थर खाओ तब तक कुछ लोगों को परेशानी नहीं है। अब जब सेना ने मारा नहीं बस हाथ-पैर बांध दिए तो चिंताजनक स्थिति हो गई।’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग #shame का प्रयोग किया है।
बाढ़ से बचाओ,फिर पत्थर खाओ तब तक कुछ लोगो को परेशानी नहीं है अब जब सेना ने मारा नहीं बस हाथ-पैर बाँध दिए तो चिंताजनक स्थिति हो गयी। #Shame
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 15, 2017