इससे पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी सेना के समर्थन में सामने आ चुके हैं। लंदन ओलिंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाले इस कुश्ती के खिलाड़ी ने कहा, ‘जो लोग पूछ रहे हैं कि कौन कितनी बार कश्मीर गया है तो बता दूं एसी रूम में बैठकर सनसनी नहीं फैलाते। हरियाणा के हर घर से एक सेना में जाता है।’
वहीं उन्होंने एक और ट्वीट कर सेना में मौजूद अपने साथियों को याद किया, ‘जब ऐसी स्थिति देखते हैं तो पड़ोस के बचपन के साथियों के लिए मन ख़राब होता है। देश का सम्मान बचाते हुए अपना मानमर्दन हो रहा है।’
जो लोग पूछ रहे है की कौन कितनी बार कश्मीर गया है तो बता दूँ , AC room में बैठ कर सनसनी नही फैलाते, हरियाणा के हर घर से एक सेना मे जाता है।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 15, 2017

