भारत के 75 रन पूरे हुए, मुरली विजय पवेलियन लौटे

0
भारत

इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत को पहला झटका ओपनर मुरली विजय के तौर पर लगा। मुरली विजय रन लेने के क्रम में अपना विकेट गवां बैठे। उन्होंने 19 रन की पारी खेली।

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए लाथम और गप्टिल ने 113 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा और लाथम को 53 रन पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। लाथम का काम तमाम करने के बाद अश्विन ने विलियमसन को 8 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अश्विन ने टेलर का शिकार किया और उन्हें शून्य पर रहाणे के हाथों कैच करा कर वापस भेज दिया। अर्धशतक जमा चुके मार्टिन गप्टिल को भी पवेलियन भेजने में अश्विन ने अहम योगदान दिया और गप्टिल को 72 रन पर रन आउट कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  12 और 13 जुलाई को बैंकों में हड़ताल

इसके बाद अश्विन ने ल्यूक रॉन्की को भी खाता तक नहीं खोलने दिया और उन्हें रहाणे के हाथों स्लिप पर कैच आउट करा दिया। अश्विन ने अपने पांचवें विकेट और टीम के लिए आठवें विकेट के तौर पर जेम्स नीशम को आउट किया। नीशम काफी देर से विकेट पर लंगर डाले खड़े थे। उन्होंने 71 रन बनाए। अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। न्यूजीलैंड का नौवां विकेट जीतन पटेल के रूप में रन आउट हुूआ। अश्विन ने आखिरी विकेट के तौर पर बोल्ट को आउट किया। उन्होंने बोल्ट को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा उन्होंने दो खिलाड़ियों मार्टिन गप्टिल और जीतन पटेल को रन आउट भी किया।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली हार से नहीं डरते है : क्लार्क