बीजेपी सरकार में फूट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

0
बीजेपी

एक तरफ बीजेपी एक के बाद एक जीत के पायदान पर सवार होती जा रही है और दूसरी तरफ आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने में लगी हुई है। लेकिन हाल में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी चार राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब रही। गोवा और मणिपुर में तो बीजेपी दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद भी सरकार बनाने में कामयाब रही। हालांकि जोड़-तोड़ करके बीजेपी ने जो सरकार बनाई वो कितनी टिकाऊ है और कितने दिन चल पाएगी ये सवाल मणिपुर की हालात देखकर उठने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हवाला कारोबार में फंसे 'आप' के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, आयकर विभाग कर सकता है कड़ी कार्रवाई

दरअसल मणिपुर में सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार के रवैये से परेशान स्वास्थ्य मंत्री और एनपीपी विधायक एल जयंत कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। एएनआई की खबर के मुताबिक उन्होंने मिनिस्ट्री में राज्य सरकार के लगातार हस्तक्षेप से तंग आकर ये कदम उठाया है। हालांकि, अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की खबर सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़िए :  नहीं मिला एंबुलेंस, रात भर इंतजार के बाद शव को रिक्शा में परिजन ले गए अस्पताल

गौरतलब है कि मणिपुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एल जयंतकुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ लेने के महीने भर बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप का जिक्र करते हुए इस्तीफा दिया है।

प्रेस को शनिवार को उपलब्ध कराए गए इस्तीफे की एक प्रति के मुताबिक एनपीपी नेता सिंह ने शुक्रवार को ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने पीटीआई को बताया कि उन्हें ना तो स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मिला है ना ही इस बारे में कोई सूचना है।

इसे भी पढ़िए :  अगर नैतिकता बाकी है तो इस्तीफा दें केजरीवाल- बीजेपी

लेकिन इस खबर से इस बात की तो पुष्टि हो ही गई है कि चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद सरकार बनाने में तो कामयाब हो गई लेकिन ये सरकार कितने दिन चल पाएगी ये बड़ा सवाल है।