उत्तर पूर्वी राज्यों में बढ़ी मानव तस्करी की घटनाएं

0

इम्फाल: भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों में मानव तस्करी के आंकड़ों में इजाफ़ा हुआ है।ये जानकारी रविवार को मणिपुर के बाल अधिकार सुरक्षा कमिश्नर केशाम प्रदीप कुमार ने दी। उन्होने बताया कि ‘पिछले कुछ साल से इस क्षेत्र से मानव तस्करी में कमी आई थी, लेकिन साल 2016 में फ़िर से मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है’।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में फिर हुआ गैंगरेप, हापुड़ में मासूम के साथ बलात्कार, चार अरेस्ट

राज्य से मानव तस्करी को रोकने के लिए राज्य समाज कल्याण विभाग ने कमर कस लिया है। विभाग के लोगों ने घर घर जाकर लोगों को समझाने का काम शुरू किया है।लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वो ऐसे लोगों से बचे जो उनके बच्चों को अच्छी नौकरी, शादी, और ऊंची शिक्षा देने का लालच देकर अपने साथ ले जाने की बात कहते हैं।बाल अधिकार और सुरक्षा आयोग ने सीआईएसएफ़ के साथ मिलकर कुछ दिन पहले 21 मुस्लिम बच्चों की तस्करी होने से बचाया था।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता दयाशंकर की जुबान काटने वाले को 50 लाख रुपए देंगी बीएसपी की ये नेता

प्रदीप कुमार ने बताया ‘हम किसी धर्म के खिलाफ़ नहीं है,हमने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करते हुए उन बच्चों को बचाया ’

इसे भी पढ़िए :  लाल किले पर भाषण के बाद बच्चों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी