नोटबंदी के बाद PM मोदी और BJP के अच्छे नहीं, बुरे दिन शुरू: मायावती

0
मायावती

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर रविवार(20 नवंबर) को जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद अब पीएम मोदी और भाजपा के अच्छे दिन नहीं, बल्कि बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए माया ने कहा कि इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य में भाजपा अब सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के लोगों को भ्रमित किया।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार में शिक्षामित्रों का भविष्य खतरे में, जा सकती हैं पौने दो लाख नौकरियां

माया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लोक लुभावने वादे किए, लेकिन अब यूपी की जनता समेत देशभर के लोग भाजपा ने उनके वादों के साथ-साथ नोटबंदी के फैसले का हिसाब लेगी।

इसे भी पढ़िए :  टिकट ना मिलने पर सपा से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु हो सकते हैं बीएसपी में शामिल

वहीं इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि पीएम मोदी हादसे के शिकार लोगों से मिलने कानपुर नहीं गए। उन्होंने कहा कि लोगों के दुखों में शामिल होना पीएम के मिजाज में नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! बाजार में आ गए 500, 2000 रुपये के नकली नोट, रैकेट का भंडाफोड़

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने गाजीपुर रैली में भी मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा था कि कुछ लोग नोटों के हार पहनते थे और उनका सिर भी नहीं दिखता था। अब सारे नोट रद्दी हो गए।