नोटबंदी का प्रभाव सर्राफा बाजार पर काफी नजर आने लगा है। मंगलवार को मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 29,000 से नीचे चला गया। मानक सोना (99.5 प्रतिशत शुद्धता) 95 रुपए गिरकर 28,905 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। सोमवार को सोना 29,000 रुपए पर रहा था। खरा सोना (99.9 फीसदी शुद्धता) भी 29,055 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, सोमवार को इसका मूल्य 29,150 रुपए रहा। जहां सोने के भाव में लगातार कमी हो रही है वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट आई है।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, विदेशों से मजबूती के समाचार आने के बावजूद स्थानीय वायदा बाजार में आज चांदी 117 रुपए लुढ़ककर 40,721 रुपए किलो रह गई। जबकि बीते ही दिन चांदी के दामों में गिरावट की खबर आई थी। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में नरमी के बावजूद शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए फुटकर और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि सरकार द्वारा 500 रूपये और 1000 रूपये के मौजूदा नोटो को चलन से बाहर किये जाने कारोबार में 75 प्रतिशत की गिरावट आई।