प्रसिद्ध अखबार ने जेसी बॉस को बताया बंगलादेशी वैज्ञानिक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

0

बुधवार को भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बॉस को 158वां जन्मदिन था। इस दिन गूगल ने भी खास डूडल तैयार किया जो सुर्खियों में भी छाया रहा।

इस विषय पर ‘द इंडिपेंडेंट’ ने जो ख़बर छापी उसमें उन्होंने जगदीश चंद्र बोस को बांग्लादेशी वैज्ञानिक कहा। इस पर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में हिंदू जज के हत्यारे को दी गई सज़ा-ए-मौत, प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूह JMB को झटका

जेसी बॉस

रत्नाकर सदाशुल्य ने लिखा, “प्रिय इंडिपेंडेंट, आचार्य जगदीश बोस बांग्लादेशी वैज्ञानिक नहीं थे।”

जेसी बॉस

एस पटेल ने लिखा, “बांग्लादेशी वैज्ञानिक? पता नहीं था कि बांग्लादेश 1971 से पहले भी मौजूद था।” मनील लिखते हैं, “ब्रितानी अख़बार का झूठ। जेसी बोस जिनकी मौत 1937 में हुई वो बांग्लादेशी थे?” रवि कांत लिखते हैं, “158 साल पहले बांग्लादेश था ही कहां।”

इसे भी पढ़िए :  दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां जब्‍त पर BJP ने ट्वीट कर कहा- PM मोदी का मास्‍टर स्‍ट्रोक

जेसी बॉस
रूबी जेकब ने लिखा, “एक बात जो इंडिपेंडेंट जेसीबोस के बारे में जाननी चाहिए वो यह है कि वो एक भारतीय थे जिनका जन्म बांग्लादेश में हुआ था, जो उस समय अविभाजित भारत का हिस्सा था।”

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST