बीजेपी ने गुरूवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम की करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। यह संपत्ति भारत सरकार द्वारा मुहैया कराए गए एक डोजियर के आधार पर जब्त की गई है।
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में आज दावा किया गया, ‘प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी कूटनीतिक सफलता संयुक्त अरब अमीरात में भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम की करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है।’
Major diplomatic success of PM Modi: One of India’s most wanted criminals, Dawood Ibrahim’s properties worth Rs. 15,000 crore seized in UAE. pic.twitter.com/MMERwLoPO1
— BJP (@BJP4India) January 4, 2017
भाषा की खबर के अनुसार, इसमें आगे कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का मास्टर स्ट्रोक निशाने पर लगा। प्रधानमंत्री ने उसकी (दाऊद की) संपत्तियों की सूची संयुक्त अरब अमीरात सरकार को वर्ष 2015 में अपनी यात्रा के दौरान दी थी और कार्रवाई की मांग की थी।’ बीजेपी ने इस दावे के संबंध में एक मीडिया खबर का हवाला दिया।