RBI ने दिया होली का तोहफा, बैंक खातों से हटाई सारी पाबंदी, अब निकाल पाएंगे मनचाही रकम

0
तोहफा

होली पर बचत खाताधारकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शानदार तोहफा दिया है। नोटबंदी के बाद बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा 13 मार्च से खत्म हो गई है। इतना ही नहीं, सोमवार से ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं समाप्त हो जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  GST को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, अब देश भर में लागू होगा एक टैक्स सिस्टम

भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को ऐलान किया था कि सेविंग्स अकाउंट्स से नकदी निकासी की सीमा को दो चरणों में हटा लिया जाएगा।

पहले चरण के तहत 20 फरवरी से बचत खातों से हर हफ्ते 24,000 रुपये की जगह 50,000 रुपये तक निकाले जाने की छूट की गई थी। मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा के दौरान रिजर्व बैंक डेप्युटी गवर्नर उर्जित पटेल ने इसकी जानकारी दी थी। नोटबंदी के बाद कैश निकासी की सभी तरह की सीमाएं होली के दिन से समाप्त हो गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  पेप्सी,कोक ने कहा झूठ बोल रही है सरकार

नोटबंदी के करीब 4 महीनों बाद कैश निकासी से जुड़े सभी रोक पहले जैसे हो जाएंगे। काला धन और फेक करंसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 86 प्रतिशत करंसी को अमान्य घोषित कर दिया था। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद कई बार नियमों को बदलते हुए बैंक और एटीएमस से कैश निकासी पर शर्तें लगा दी थीं।

इसे भी पढ़िए :  जब सैनिक कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं, रामदेव बाबा