नोटबंदी पर एक्शन में सरकार, हर दो घंटे में गृह मंत्रालय ले रहा है हालात का जायजा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि जनता की परेशानी को लेकर मोदी सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। खास तौर पर कैश की समस्या पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है। वह हर दो घंटे में कैश की स्थिति पर समीक्षा कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त 2022 को शुरू हो सकती है बुलेट ट्रेन,शिंज़ो आबे और पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नियंत्रण कक्षों के साथ संपर्क में है और हर दो घंटे में मौजूदा हालात पर जानकारी ले रहा है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से तैयार की गई एक रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि सर्कुलेशन में अभी भी पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं हैं। लोग छोटी करेंसी जमा करके रख रहे हैं और 100 के नोट नहीं खर्च कर रहे। ये वो रकम है, जिसे 500 और 1000 हजार के पुराने नोट बदलकर हासिल की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  कुछ चीजें मिली हैं, सत्यापन किया जा रहा है कि वे लापता विमान की है या नहीं : पर्रिकर

आपको बता दें कि केंद्र सरकार सभी राज्यों से पहले ही सभी बैंकों, एटीएम और नकदी ले जाने वाले गाड़ियों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कह चुकी है। केंद्र सरकार को अगले कुछ दिन में वित्तीय हालात सामान्य होने की उम्मीद है। अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में दो अलग अलग एडवाइजरी राज्यों को भेजी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर बोले- नरक जाना और पाकिस्तान जाना एक समान