JNU के लापता छात्र नजीब का नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस ने 5 लाख की इनाम की राशि

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद का एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने अब इनाम की राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है।

आपको बता दें कि नजीब को जेएनयू लेकर कैंपस में काफी हंगामा भी हुआ था। यूनिवर्सिटी प्रशासन के नाराज छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एक रात के लिए बंधक भी बना लिया था।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब को दरभंगा में देखे जाने की खबर

नजीब जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस दो बार नजीब की सूचना देने पर इनाम की राशि बढ़ा चुकी है, लेकिन फिर भी अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला। इनाम की राशि 50 हजार से पांच लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  JNU छात्र मामला: HC का आदेश, नजीब को ढूंढ़ने के लिए खोजी कुत्ते लगाकर कैंपस का हर कोना खंगाले पुलिस

क्राइम ब्रांच से पहले नजीब को खोजने के लिए एसआइटी तकरीबन हर संभावित पहलुओं पर विस्तृत जांच कर चुकी है। एसआइटी में शामिल करीब 150 पुलिसकर्मी लगातार तफ्तीश में जुटे थे।

इसे भी पढ़िए :  पैसे ना मिलने पर सांसद का ब्रीफ़केस छोड़कर भाग गए चोर

गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर की देर रात जेएनयू के माही मांडवी छात्रावास में रह रहे नजीब अहमद का एबीवीपी समर्थित तीन छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उनके बीच मारपीट हुई थी। अगले दिन से वह लापता हो गया।