सोमवार को जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शरद यादव के करीबी रमई राम समेत 21 नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट नारायण सिंह ने सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई है। आपको बता दें की शनिवार को जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी संसदीय दल के प्रमुख पद से हटा दिया गया था।
#Bihar JDU state president Vashistha Narayan Singh suspended 21 party members from their primary memberships over anti-party activities. pic.twitter.com/yEXoYyzOJI
— ANI (@ANI) August 14, 2017
जेडीयू ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के कारण पार्टी के बागी सांसद अली अनवर अंसारी को संसदीय दल से बाहर कर दिया था।