नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होने से पहले ही बिखर गया विपक्ष, कैसे होगी मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी?

0
राष्ट्रपति
प्रतीकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी लागू होने के 50 दिन पूरे होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष एक बार फिर एकजुट होकर सरकार को घेरने की योजना बना रहा था, लेकिन अब इसमें फूट पड़ती दिख रही है। 30 दिसंबर को पुराने नोट जमा करने की अवधि समाप्त हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालात सामान्य करने के लिए जनता से 50 दिन का समय मांगा था। ऐसे में 27 दिसंबर को विपक्षी दलों ने एक होकर आगे की रणनीति पर विचार करने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  जौनपुर रैली में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन 'गायत्री प्रजापति मंत्र' का जाप करता है

27 दिसंबर को होने वाली 16 विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले ही इसमें फूट की खबरें आने लगी हैं। वाम दलों इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है। सिर्फ वाम दल ही नहीं जेडीयू के भी इसमें शामिल होने की संभावना अब ना के बराबर है। जेडीयू ने बैठक से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम की मांग की है। सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों की मंगलवार को होने वाली जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होंगे। येचुरी ने कहा कि सभी 16 विपक्षी दलों वहां नहीं होंगे। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री वहां होंगी तो क्यों नहीं असम, त्रिपुरा और अन्य विपक्षी राज्य क्यों नहीं? योजना ठीक से नहीं बनाई गई है। अगर प्रधानमंत्री नए घोषणा लेकर आते हैं तो वाम दल प्रदर्शन करेंगे, निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख हिल जाएगी आम जनता! ज़रूर देखें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse