चर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी की तरफ से दायर अर्जी खारिज कर दी। स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े कुछ दस्तावजों की मांग की थी। अब इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी। इससे पहले कोर्ट ने अगस्त महीने में हुई सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था। स्वामी ने कांग्रेस से जुड़े दस्तावेज कोर्ट में सबूत के तौर पर मंगाने की मांग की थी।
सुब्रमण्यन स्वामी ने तब इसका विरोध करते हुए कहा था कि दोनों को जमानत मिली तो वे देश छोड़ कर भाग सकते हैं। इसके बाद जून 2016 में नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया था।
































































