मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, खराब सेहत का दिया हवाला

0
मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने सदन की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है। उनका करीब तीन साल का कार्यक्राल बाकी था। मिथुन ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए इस्‍तीफा दिया है। उनके इस्‍तीफे पर टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा है कि ‘मिथुन के साथ उनके रिश्‍तों में वही गर्माहट बनी हुई है। हम उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं।’ 2014 से राज्‍यसभा सदस्य मिथुन ने सदन में न तो एक भी डिबेट में हिस्सा लिया और न ही सवाल पूछा था।

इसे भी पढ़िए :  रेखा हुई संसद में ‘फेल’, हाजिरी सिर्फ़ 5 पर्सेंट