ट्विटर अकाउंट हैक होने पर राहुल बोले- नफरत करने वालों, आई लव यू आल

0

बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट और गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद राहुल ने हैकरों को कहा कि वो उन सबसे प्यार करते हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी नफरत करने वालों से मैं कहना चाहूंगा कि मैं आपसे प्यार करता हूं। आप खूबसूरत लोग हैं। बस नफरत की वजह से इसे देख नहीं पा रहे हैं।’

लीजियन नामक हैकर समूह ने राहुल और कांग्रेस पार्टी के अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ली है। लीजियन ने राहुल और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउटं से राहुल और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर दिए थे। हालांकि दोनों ही दिन कांग्रेस के आईटी सेल ने कुछ ही देर दोनों अकाउंट पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: राहुल ने शहीदों के लिए रखे मौन, BJP सासंद ने की पाकिस्तान पर हमले की वकालत

हैकरों ने दावा किया है कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और उनके पास इतने दस्तावेज हैं कि वो कांग्रेस को मिट्टी में मिला सकते हैं। इससे पहले बुधवार को भी इन्हीं हैकरों ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से छह आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद हैकिंग की जिम्मेदारी ली थी।

इसे भी पढ़िए :  गौरी लंकेश हत्या: RSS ने कांग्रेस से कहा- बिना सबूत उंगली न उठाएं