बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट और गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद राहुल ने हैकरों को कहा कि वो उन सबसे प्यार करते हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी नफरत करने वालों से मैं कहना चाहूंगा कि मैं आपसे प्यार करता हूं। आप खूबसूरत लोग हैं। बस नफरत की वजह से इसे देख नहीं पा रहे हैं।’
To every one of you haters out there. I love all of you. You’re beautiful. Your hatred just doesn’t let you see it yet
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 1, 2016
लीजियन नामक हैकर समूह ने राहुल और कांग्रेस पार्टी के अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ली है। लीजियन ने राहुल और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउटं से राहुल और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर दिए थे। हालांकि दोनों ही दिन कांग्रेस के आईटी सेल ने कुछ ही देर दोनों अकाउंट पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया था।
हैकरों ने दावा किया है कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और उनके पास इतने दस्तावेज हैं कि वो कांग्रेस को मिट्टी में मिला सकते हैं। इससे पहले बुधवार को भी इन्हीं हैकरों ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से छह आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद हैकिंग की जिम्मेदारी ली थी।