प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर जब हो गई बीएसएफ के डीजी की बोलती बंद…..

0
प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने बुधवार को सालाना प्रेस वार्ता के दौरान कुछ अनचाहे सवालों का सामना करना पडा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसएफ के डीजी से कुछ पत्रकारों ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान और भारत के बीच दुश्मनी के बावजूद बीएसएफ त्योहारों पर पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाई क्यों खिलाती है? इसके जवाब में शर्मा ने पत्रकारों को समझाते हुए कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाई तब खिलाई जाती है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य होते हैं और आधिकारिक नीतियां जो भी हों दोनों देशों के आम लोग एक दूसरे को प्यार करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  'खाने की जंग' छेड़ने वाले जवान तेज बहादुर की VRS अर्जी रद्द, BSF ने अनुशासहीनता का लगाया आरोप

जनसत्ता की खबर के अनुसार, शर्मा ने आगे कहा कि पड़ोसी होने के नाते ये लाजिम है कि आपसी रिश्ते यथासंभव अच्छे रखे जाएं। लेकिन एक पत्रकार शर्मा के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने उनका जवाब देते कहा कि उनका काम ऐसे बयान देना नहीं है क्योंकि ‘सीमा पर सैनिक मारे जा रहे हैं और इससे उनका मनोबल गिरेगा।’ पत्रकार की बात डीजी की बोलती बंद हो गई।

केके शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से 15 से ज्यादा पाकिस्तान रेंजर्स के जवान ढेर कर दिए हैं और 10 से ज्यादा आतंकियों को भी मार गिराया है। इसके साथ ही कई पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया गया है। शर्मा ने आगे बताया कि हमनें अपनी सीमा की बाड़ के आधुनिकीकरण के लिए एक ठोस कदम उठाए हैं। नगरोला हमले के बारे में बताया, शामिल आतंकी बोर्डर पर एक सुरंग के रास्ते से घुसपैठ की है। अभी हमारे पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिससे सुरंग का पता लगाए जा सके। हम लोग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सीमा पर बाड़ के बीच की जगह को भरने के लिए कदम उठा रहे हैं। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि हम सांबा घुसपैठ और सुरंग का मामला पाकिस्तान समकक्ष के सामने उठाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मसूद अजहर को जब तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेगा भारत: सैयद अकबरुद्दीन

गौरतलब हो कि, मंगलवार सुबह आतंकियों ने सेना पर डबल अटैक करते हुए नगरोटा और सांबा को निशाना बनाया। इन आतंकवादी हमलों में भारतीय सेना के दो ऑफिसर समेत सात जवान शहीद हो गए। वहीं सेना ने भी दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी और नगरोटा पर संसद में हंगामा, जेटली से भिड़े शरद यादव