BSF ने LOC पर जब्त की 21 किलो हेरोइन

0

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेज के जवानों ने 21 किलो हेरोईन जब्त किया है साथ ही एक बेरेटा इटैलियन पंप एक्शन गन और तीन पाकिस्तानी कारतूस भी बरामद किए हैं। इन चीजों को पाकिस्तानी तस्करों ने भिकिविंड में नारली बॉर्डर पोस्ट के करीब भारतीय इलाके में पैकेट के रूप में फेंके। सुरक्षा में मुस्तैद खड़े बीएसएफ के जवानों ने जब एलओसी पर हरकतें देखी तो उन्होंने मामले को तुरंत भांप लिया और जवानों ने तस्करों को चुनौती भी दी। लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोईन की कीमत करीब 100 करोड़ रूपया है।

इसे भी पढ़िए :  काले धन की खुली पोल, विदेशी बैंकों में 13000 करोड़ का खुलासा