तेज बहादुर यादव! ये नाम तो आपको याद ही होगा अगर नहीं तो हम याद दिला देते हैं। तेज बहादुर बीएसएफ का जवान है जो कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों के मेस में खाने की क्वालिटी पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें जवानों केओ मिलने वाले खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे। अब तेज बहादुर की जिंदगी में नया मोड आ गया है। बीएसएफ़ ने उनकी वीआरएस की अर्जी खारिज कर दी है।
इस बीच, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने बीएसएफ पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा है कि 30 तारीख तक उनका कोई पता नहीं चल सका। तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि उन्हें रिटायरमेंट लेने को कहा गया है।
तेज बहादुर यादव की वीआरएस अर्जी रद्द करते हुए बीएसएफ ने कहा है कि जवान पर अनुशासनहीनता का आरोप है।बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्जी पर फैसले की जानकारी 30 जनवरी को दी गई।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर