मनवीर की शादी के बारे में जानते थे सलमान !

0

बिग बॉस 10‘ के विजेता मनवीर गुर्जर की शादी का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग इसे खुब शेयर भी कर रहे हैं। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि वीडियो में मौजूदगी के बावजूद मनवीर यह मानने को तैयार ही नहीं कि उनकी शादी हो चुकी है। मनवीर की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उनकी एक 3 साल की बेटी भी है। हालांकि, मनवीर ने इन बातों को महज एक अफवाह बताया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ‘कैटरीना कैफ’ को गिफ्ट किया हैलिकॉप्टर

दो दिन पहले यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में मनवीर दुल्हे की तरह सेहरा बांधे सज-धजकर घोड़ी पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मनवीर की पत्नी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इस पर जब मनवीर से बात की गई तो उन्होंने इसे बिना वजह की पब्लिसिटी करार देते हुए कहा, ‘मेरी शादी नहीं हुई है। शादी जैसी चीज छिप नहीं सकती। मैं अक्टूबर से ‘बिग बॉस’ के घर में हूं। अगर यह सच होता तो अब तक किसी ने तो यह मुद्दा जरूर उठाया होता। किसी ने घटिया पब्लिसिटी के लिए ये सब किया है।’

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत के दामाद धनुष की बढ़ी मुश्किलें, मेडिकल रिपोर्ट में निशान मिटाने की आशंका, उलझा मामला

वहीं, उनकी घरवालों का कहना है कि मनवीर शादीशुदा हैं यह बात बिल्कुल सच है। इतना ही नहीं, परिवारवालों का दावा है कि ‘बिग बॉस’ के मेकर्स और सलमान खान को भी यह बात पता थी। मनवीर के अंकल ने बताया कि जब नितिभा मनवीर के करीब आने लगीं तो मनवीर ने उन्हें भी यह बात बता दी थी। वहीं, मनवीर के बहनोई ने कहा कि एक खास वजह से उनकी शादी की बात लोगों से छिपाई गई। उन्होंने बताया कि अगर दर्शकों को पता चल जाता कि वह शादीशुदा हैं तो इतनी भारी तादाद में लड़कियां न उनकी फैन्स बनतीं और न उन्हें इतने वोट मिल पाते।

BAHAI #manveergurjar ke shaadi ke video

A video posted by सवम भोले नाथ मेरे रख वाले है (@hemantbhati9) on

इसे भी पढ़िए :  लेबर पेन के बाद अस्पताल में भर्ती हुई करीना, कभी भी आ सकती है खुशखबरी