‘आडवाणी जी ने पता नहीं कौन सी टिकट करवा ली है 90 साल से वेटिंग ही है, कंफर्म ही नहीं हो रही”

0
आडवाणी
file photo

रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की राष्ट्रपति भवन जाने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है। विशेष तौर से आडवाणी यही उम्मीद पाले बैठे थे कि पार्टी खासतौर से पीएम मोदी उनको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करवा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, पिछले कई दिनों से इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी, आडवाणी को गुरु दक्षिणा दे सकते हैं।

NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सोमवार (19 जून) को एलान कर दिया गया। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सबको चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं प्रशांत किशोर? पढ़िए क्या है सच्चाई

हालाकि बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया दिया। हालांकि, बीजेपी में भले ही आडवाणी को दरकिनार करने को लेकर चर्चा न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर आडवाणी के प्रति भारी संख्या में लोग हमदर्दी जता रहे हैं। हालांकि, इस हमदर्दी के जरिए लोग आडवाणी पर व्यंग्य बाण भी छोड़ रहे हैं।

आप को बता दें कि एक ट्विटर यूजर्स ने व्यंग करते हुए लिखा हैं , ‘आडवाणी जी ने पता नही कौन सी टिकट करवा ली, 90 साल से वेटिंग ही है, कंफर्म ही नही हो रही।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आडवाणी जी का एक बार फिर टिकट क्लीयर नही हुआ, वेटिंग वेटिंग’। इसके अलावा आचार्य प्रमोद ने लिखा, ‘राजनीति अपनी जगह है, लेकिन आडवाणी जी का इतना अपमान ठीक नहीं। एक छोटी सी भूल की इतनी बड़ी सज़ा.. काश वो अटल जी की बात मान लेते।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी के भाषण के दौरान क्या था काली पतंग का राज

लोगों के हमदर्दी के साथ-साथ व्यंग्य बाण भी छोड़े:-

इसे भी पढ़िए :  ऑपरेशन दुर्योधन में फंसे 11 सांसदों पर तय होंगे आरोप, कोबरापोस्ट की ख़बर का बड़ा असर