सपा में तनाव बरकरार, अखिलेश की इफ्तार पार्टी में पिता मुलायम और चाचा शिवपाल नहीं हुए शामिल

0
अखिलेश यादव
file photo

समाजवादी पार्टी (एसपी)  कुनबे में अभी तक पारिवारिक कलह रुकने का नाम नही ले रही। पिता मुलायम सिंह यादव और पुत्र अखिलेश यादव के बीच का मनमुटाव अभी खत्म नहीं हो पाया है। यही कारण रहा कि पूर्व सीएम अखिलेश द्वारा सोमवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में न तो एसपी संरक्षक मुलायम पहुंचे और न ही चाचा शिवपाल यादव। वरिष्ठ नेता आजम खान भी इस पार्टी में नहीं आए।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के बचाव में आया सपा का ये नेता, कहा....

 

बहरहाल, इस इफ्तार कार्यक्रम में खालिद रशीद फरंगी महली, जफरयाब जीलानी जैसे मुस्लिम नेताओं के अलावा सपा नेताओं अहमद हसन, किरणमय नंदा समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने शिरकत की, बता दें कि एक जनवरी को हुए सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम की जगह अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था, जबकि शिवपाल को सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। बाद में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी अखिलेश और मुलायम के बीच मतभेद खुलकर सामने आये थे।

इसे भी पढ़िए :  मिसाल: बेटी पैदा होने पर सास ने बहू को गिफ्ट की कार

 

यह पहला मौका था जब मुलायम और शिवपाल एसपी की इफ्तार पार्टी से गैरमौजूद रहे। 2016 में आयोजित इफ्तार पार्टी में मुलायम, शिवपाल समेत एसपी के बर्खास्त एमपी अमर सिंह भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव में अखिलेश नहीं होंगे समाजवादी पार्टी का चेहरा!