मैक्सिको:मैक्सिको के ग्वाडलहारा शहर में चल रहे स्केटिंग (लॉन्गबोर्डिंग) प्रतियोगिता में लुईस नाम के एक 19 साल का खिलाड़ी उस समय बाल-बाल बच गया जब रेस के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वो अपने साथी खिलाड़ी के साथ सड़क पर ही गिर गया। दुर्भाग्य से उसी समय सामने से आ रही एक कार से उसका सर टकरा गया। लेकिन सर पर हेलमेट पहनने के कारण उसे बस मामूली चोटें ही आईं।
देखिए ये पूरा वीडियो