कैमरन ने खाली किया प्रधानमंत्री आवास लेकिन बिल्ली ने जमाया कब्जा

0

ब्रिटेन में डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद टेरेसा ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। और इसके बाद ही ब्रिटेन को दूसरी बार एक महिला प्रधानमंत्री मिला। डेविड कैमरून ब्रिटेन के जिस बंगले में रह रहे थे, टेरेसा के प्रधानमंत्री बनने के बाद कैमरन को ये बंगला खाली करना पड़ा। लेकिन डेविड की चहेती और प्यारी बिल्ली अब भी इसी बंगले में रहेगी। जी हां भले ही कैमरन ने पीएम पद के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया हो, लेकिन उनकी चहेती बिल्ली लैरी पीएम आवास में ही रहेगी। चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई लैरी पीएम आवास में आने वाले मेहमानों की चहेती रही है।

इसे भी पढ़िए :  स्वच्छ भारत के नये वीडियो में बच्चन, तेंदुलकर

 

गौरतलब है कि बीते 23 जून को जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला आने के बाद कैमरन ने पद छोड़ने का ऐलान किया था। ब्रिटेन में 59 साल की टेरेसा दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं। इससे पहले मार्गरेट थैचर प्रधानमंत्री रहीं थीं। इससे पहले दिन में टेरेसा की एकमात्र प्रतिद्वंद्वी आंदिया लीडसम ने कंजरवेटिव संसदीय दल का नेता बनने की उम्मीदवारी वापस ले ली। उनके इस नाटकीय कदम के बाद टेरेसा को प्रधानमंत्री बनाया गया।

इसे भी पढ़िए :  सर्बिया के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश नाकाम! घर के पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद