मणिपुर के उखरूल जिले में बम धमाके होने की खबर है जिसमें एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गया है। आज यहां मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह का दौरा था। लेकिन दौरे से पहले ही के उखरूल जिले में कई बम धमाके हुए।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन सीरियल बम ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह ज़ख्मी हुआ है।
गौरतलब है कि यह धमाके सीएम के दौरे से पहले हुए हैं। रविवार को भी अखरूल के जिलाधिकारी के आवासिय परिसर में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया था। यह हैंड ग्रेनेड जिलाधिकारी के परिवार के एक सदस्य ने देखा था। हैंड ग्रेनेड की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के बम विशेषज्ञ दल ने हैंड ग्रेनेड को वहां से हटाकर एक सुरक्षित जगह पर ले गए। सुरक्षित जगह में विस्फोट कर दिया।